बहराइच : 13 मई को खुलेगा प्रत्यशियों की किस्मत का ताला, बढ़ने लगी धड़कने

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहराइच। नगरीय निकाय के हुए मतदान को लगभग एक हफ्ते से ऊपर हो रहे हैं नगर के हर चौराहे से लेकर चाय पान की दुकानों पर जीत हार की शर्त जरूर लगाई जा रही है।वही सटोरिये जीत हार के लिए सट्टा भी खेल रहे हैं। जब कि हर कोई अपने अपने प्रत्याशी को विजय श्री दिलवा रहा है 4 मई को सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। बताते चलें 15878 मतों में 9720 मत इस बार पड़े जो मत मतपेटियों में बंद है इस बार नगर पंचायत के चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं ।

प्रत्याशियों की माने तो सब अपने आप को लड़ाई में ही बता रहे हैं परंतु अगर सूत्रों की बात मानी जाए बसपा कांग्रेस भाजपा व एसडीपीआई तथा सपा के बीच में कड़ा मुकाबला ही दिख रहा है जिसमें समाजवादी पार्टी से निवर्तमान अध्यक्ष तस्लीम बानो, भाजपा प्रत्याशी कोमल लता गुप्ता, बसपा से मंजू सोनी व कांग्रेस से शकीला बानो और एसडीपीआई के प्रत्याशी के बीच मतों का संघर्ष दिख रहा है l

नतीजे पर सबकी निगाह अटकी,चमत्कार को नमस्कार जैसे आवेगे परिणाम

नतीजा जो भी होगा यह आने वाला 13 मई को ही पता चलेगा परंतु कोई प्रत्याशी किसी से कम तो कतई नहीं दिख रहा है निवर्तमान चेयरमैन तस्लीम बानो अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नही करा सकी लेकिन जनता से जुड़ी रहने का फायदा बता रही हैं तो कांग्रेस के प्रत्याशी के देवर सरिफ 5 वर्ष सभासद रहे और अपनी कार्यशैली पर भरोसा जता रहे हैं। तो बसपा प्रत्याशी मंजू सोनी अपने दलित वोटों के साथ अल्पसंख्यक मतों के साथ हिन्दु वोटर पर भी दावा ठोक रही है।

इनकी भी लड़ाई कम नही आँकी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती कोमल गुप्ता गुप्ता निवर्तमान सभासद भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिना कर चुनाव जीतने में अस्वस्थ है जबकि उनके भाजपाई परंपरागत वोट भी सरक गए फिर भी जीत के लिए पूरी तरह मुतमइन है। जबकि एसडीपीआई के प्रत्याशी के पुत्र साहिबे आलम कट्टरता पर अपना जन समर्थन बता रहे हैं नतीजा कुछ भी हो यह समय बताएगा परंतु हर चौक चौराहों पर जीत हार की गुणा गणित चल रही है।

मुस्लिम वोटों पर नही चला कोई जादू जमकर किया मतदान

जरवल। पहली बार ये देखने को मिला कि कोई भी किसी तरह की अफवाह धार्मिक शंखनाद का जादू खासकर मुस्लिम वोटरों पर नही चला इस लिए को भी जिस प्रत्याशी का समर्थक था जमकर मतदान किए जिससे परिणाम चौकाने वाले हो सकते है जिसका हर खासो-आम इंतजार कर रहा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें