बहराइच : मानक बिहीन सड़क निर्माण की खुली पोल, किसान नेताओ ने जमकर काटा हंगामा

बहराइच l भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जरवल विकास खण्ड ग्राम पंचायत धवंरिया से जरवल रोड चीनी मिल मार्ग पर किया गया।
जिसकी अध्यक्षता भाकियू (जनशक्ति) के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा धरम चन्द्र “महेश” ने किया धरने को संबोधित करते हुऐ। जिलाध्यक्ष चन्द्र भान सिंह “भानू” ने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण वर्तमान सरकार के कार्यकाल में क्षेत्रवासियों की मांग पर तीस वर्ष बाद गन्ना विभाग द्वारा लगभग 3 माह पूर्व कराया गया था उक्त सड़क के निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग किया गया जिसके कारण बनते ही सड़क उजड़ गया। जिसमें गन्ना विभाग के अधिकारियों की मंशा पर भी प्रशन  चिन्ह लगा गया है।
धरने को संबोधित करते हुऐ (भाकियू जनशक्ति) के जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा मो0 मुकीद सिद्दीकी “राज” ने कहा कि उक्त सड़क का पुनः निर्माण कराया जाए तथा इस सड़क में शासन द्वारा अवमुक्त धन का बंदर बांट करने वाले ठेकेदार व अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर अनिरुद्ध प्रसाद गौतम ब्लॉक अध्यक्ष जरवल, आदित्य प्रसाद शर्मा जिला प्रचार मंत्री युवा मोर्चा, माधव राज पाल, बृजेश कुमार वर्मा, रवि विश्वकर्मा, पिंटू वर्मा, राजू कुमार, आजाद अहमद, मनीष कुमार, राजेश कुमार, व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें