बहराइच : बिजली के करंट की चपेट में आकर दो महिलाएं झुलसी

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परगहवा में अनेकों घरों में बिजली का करंट उतर आने से कई महिलाएं झुलस गई तथा दर्जनों घरों के बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए। गंभीर रूप से झुलसी एक 17 वर्षीय किशोरी का बाबागंज स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है। परगहवा निवासी राम नरेश वर्मा ने बताया की उनके गांव के बीचो बीच मंदिर के पास रखे ट्रांसफार्मर में 11000 की लाइन जोड़ी गई है। यह ट्रांसफार्मर लगभग डेढ़ माह से स्पार्किंग कर रहा था । अनहोनी की आशंका से परगहवा निवासी असफाक अहमद ने 2 फरवरी 2023 को 1912 नंबर पर शिकायत संख्या एमवी 020 22:30 1443 दर्ज कराई थी किंतु उसका कोई संज्ञान विद्युत विभाग द्वारा नहीं लिया गया। परिणाम स्वरूप परगहवा गांव के दर्जनों घरों में करंट उतरने से 2 महिलाओं के झुलसने व दर्जनों घरों के विद्युत उपकरण जल जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मार्च की शाम लगभग 7:30 बजे परगहवा गांव में लगा ट्रांसफार्मर धू-धू कर एकाएक जलने लगा और उसी के साथ ही पूरे गांव के घरों में करंट दौड़ने लगा। उसी समय सुमन पुत्री वीरेंद्र कुमार उम्र 17 ने अपने घर में मोबाइल चार्जिंग हेतु जैसे ही बोर्ड में चार्जर लगाया उसे जोर का करंट लगा और उसका हाथ कई जगह जल गया। सुमन की हालत गंभीर देख कर परिजन उसे बाबागंज स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए भागे। परगहवा गांव के ही रमेश कुमार की 40 वर्षीया पत्नी अपने घर की छत पर चारपाई पर बैठी हुई थी जैसे ही उसने चारपाई के नीचे पैर उतारा छत पर गिर गई। छत में दौड़ रहे करंट से वह गिर गई और पीठ जल गई। रमेश कुमार की छत से मात्र 1 हाथ की दूरी पर 11000 की लाइन दौड़ रही है।

रमेश कुमार के घर के विद्युत उपकरण भी जल गए। प्रभाकर वर्मा निवासी परगहवा के लोहे के दरवाजे में करंट उतर आया और उनका तूफान पंखा जल गया राम नरेश वर्मा के घर का इनवर्टर तथा पंखा जल गया। इसी तरह गांव के दर्जनों लोगों के विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण यह सब घटनाएं घटित हुई हैं। अगर समय रहते शिकायत पर ध्यान दिया गया होता तो कोई दुर्घटना घटित नहीं होती।

ग्राम वासियों में विद्युत विभाग के प्रति घोर असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि 11000 की लाइन को गांव से बाहर रखा जाए जिससे भविष्य में कहीं कोई अप्रिय घटन घटित न हो साथ ही इस भीषण दुर्घटना की जांच कराकर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें दंडित किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें