बहराइच : पैतृक जमीन पर अवैध कब्जा करने का ग्राम प्रधान पर लगा आरोप

शिवपुर/बहराइच l जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत डल्लापुरवा के मजरा मुजेहना निवासी रफीक पुत्र इंताज ने ग्राम प्रधान बृजकिशोर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि हमारे पूर्वज पीढ़ियों से यहाँ रहते आ रहे हैं और अब ग्राम प्रधान जबरन अपनी दबंगी से हमारे पैतृक जमीन पर अवैध कब्जा करने पर तुले हुए हैं। मै अकेले परिवार से नाई जाति का इस गांव मे रहता हूँ। दिनांक 7 मार्च 2023 को ग्राम प्रधान नशे की हालत में शाम को हमारे घर में घुसकर हमारे घर की महिलाओं व बेटियों को अभद्र अश्लील गालियां देते हुए यहां से भाग जाने को कहा और काफी जान माल की धमकी भी दिया है।

पीड़ित ने शासन प्रशासन से लगाई है न्याय की गुहार

वहीं पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान के उकसाने पर कई अन्य लोग हमारे जमीन में घूर गड्ढे लगाने लगे हैं, आए दिन ग्राम प्रधान अपनी दबंगई से हमें प्रताड़ित करते हैं, इनसे हमारे जान माल का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में पीड़ित ने चौकी बैबाही तथा सांसद बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।किन्तु प्रार्थी की अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही हुई है। वहीं जब घटना के संबंध में चौकी प्रभारी बैबाही उप निरीक्षक रामप्रकाश चंद्र से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है,, घूर गड्ढे हटवा कर ग्राम प्रधान को काफी फटकार लगाया है।

अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद क्या दबंग ग्राम प्रधान के विरुद्ध शासन प्रशासन यथोचित कार्यवाही करने में सक्षम हो पाता है अथवा ऐसे ही गरीब पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकता रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें