बहराइच : पानी की टंकी उपभोक्ताओं के लिए बनी शोपीस

बहराइच। पयागपुर में नवसृजित नगर पंचायत पयागपुर में बनी सजल योजना के अंतर्गत वर्ष 2014 में पानी टंकी उपभोक्ताओं के लिए शोपीस बनकर रह चुकी है l 4 माह से सप्लाई वाल खराब होने से लगभग 6000 आबादी शुद्ध पेयजल के लिए प्रभावित हो रही है l समय पर पानी की सप्लाई न होने से उपभोक्ताओं ने पानी के लिए हाहाकार मचा रखा है l नगर पंचायत के अंतर्गत भूप गंज, कोटबाजार , नूरपुर ,सचोली, जैसे ग्रामीण अंचलों में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच रही है l केवल पैतोरा ,पयागपुर, अहिरन पुरवा, पलटन पुरवा,नाव पुरवा, नई बस्ती ,मगरेपुरवा ,शिवदहा, कल्लू पुरवा, साहसरावा, के लिए ही पाइपलाइन बिछाया गया था,जो कई जगह पंचर हो चुका है ; जिससे उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल पा रहा है l

पयागपुर गांव के शौखत अली, तिलकराम, पैतोरा, रमेश पयागपुर, दीपू उपाध्याय पयागपुर, बाऊरयादव अहिरन पुरवा, अरुण राधे बाबा पैतोरा, शंकर पलटन पुरवा आदि लोगों का कहना है कि नगर पंचायत का दर्जा पयागपुर को तो मिल गया परंतु नगर पंचायत पयागपुर में समस्याएं आज भी सुरसा जैसे मुंह बाए खड़ी है, चाहे बरसात में पानी निकास की समस्या अथवा पेयजल की समस्या हो तथा सार्वजनिक स्थलों पर सुलभ शौचालय की समस्या हो, विकास का इंतजार आज भी लोगों को है l

पानी टंकी के ऑपरेटर कमला प्रसाद मिश्र कहते हैं कि वर्ष 2018 से मानदेय नहीं मिल पाया, फिर भी टंकी पर ड्यूटी कर रहा हूं, खराब सप्लाई वाल की सूचना कई बार संबंधित उच्चाधिकारियों को दे चुका हूं परंतु खराब वाल ठीक नहीं कराया गया | गर्मी का मौसम है लोगों को शुद्ध पेयजल की आवश्यकता है परंतु बनी पानी टंकी लोगों के लिए केवल सफेद हाथी साबित हो रही है l ग्रामीणों ने पानी की समस्याओं से निजात दिलवाई जाने की मांग की है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें