बहराइच : योग दिवस पर सभी स्कूलों में होगा योग कार्यक्रम

बहराइच l पयागपुर में ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित एआरपी तथा नोडल शिक्षक संकुल की मासिक समीक्षा बैठक की गई, जिसमें योग दिवस पर सभी परिषदीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में योग कार्यक्रम कराए जाएंगे तथा सभी विद्यालय खुलेंगे l इसके पूर्व 20 जून को विद्यालय की साफ सफाई होगी l खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने समीक्षा बैठक के दौरान वृक्षारोपण, रिपीटर्स छात्र, यू डाइस छात्र प्रोफाइल माह के अंत में विद्यालय की साफ सफाई कायाकल्प से संबंधित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई तथा 15 जून से 20 जून तक योग सप्ताह कार्यक्रम कराए जाने का भी निर्देश दिया।

योग दिवस के दिन सभी विद्यालय में होगा योग कार्यक्रम -वीरेंद्र नाथ द्विवेदी

साथ ही साथ समर कैंप चलाने के लिए महानिदेशक द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन के क्रम में निर्धारित बिंदुओं पर प्रकाश डाला तथा कहा कि समर कैंप का दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कर समर कैंप संचालित किए जाए l समीक्षा बैठक में एआरपी राजेश कुमार मिश्र, पवन कुमार शुक्ल ,दिलीप त्रिपाठी ,नोडल शिक्षा संकुल अतुल त्रिपाठी ,राजेंद्र नाथ शर्मा, राजकुमार पांडेय, मार्तंड त्रिपाठी ,अभिकेश त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव कार्यालय लिपिक राजेंद्र चक्रवर्ती, सुनील त्रिपाठी प्रभु दयाल मिश्रा, तरुण कुमार आर्य आदि लोग मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें