14 फरवरी को valentine day था, हर वर्ष भांति इस वर्ष भी बजरंग दल द्वारा कई लड़के लड़कियों को दौड़ाने की खबर आई थी। कहीं पार्क तो कहीं सड़क पर बजरंग दल की कई ऐसे करतूतें सामने आई। अहमदाबाद, नागपुर और कई अन्य शहरों से संस्कृति बचाने के नाम पर प्रदर्शन और हुड़दंग मचाए गए।
जानकारी के लिए बता दे कि झारखण्ड के लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में घूम रहे एक प्रेमी जोड़े को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने लड़के से जबरन लड़की की मांग में सिंदूर लगवाया। सूचना मिलने पर लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और बजरंग दल के 3 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं, प्रेमी जोड़े के अभिभावकों को फोन कर बुलाया गया और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने कहा- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा
लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने आश्वस्त किया कि प्रेमी जोड़ों को परेशान करने वाले लड़कों के टुकड़ियों से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की गई थी। एक दो जगहों पर पार्क में प्रेमी जोड़ों को परेशान कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खदेड़ दिया।
युवकाें का हुजूम देखते ही भाग खड़े हुए प्रेमी जाेड़े
सिदो-कान्हू पार्क में दाेपहर लगभग एक बजे कुछ युवकाें काे घुसते ही अफरा-तफरी का माहाैल हाे गया। अचानक प्रेमी जाेड़े इधर-उधर भागने लगे। कई प्रेमी जाेड़े ताे चंद मिनटाें में ही वहां से निकल गए। हालांकि, सूचना मिलते ही पीसीअार अाैर पेट्रोलिंग गाड़ी माैके पर पहुंची, तब तक हुजूम में पहुंचे सभी युवक वहां से निकल चुके थे। काफी देर तक पुलिस पार्क के समीप ही खड़ी रही। माहाैल पूरी तरह से शांत हाे जाने के बाद पुलिस वहां से वापस गई।
पार्क, होटल और रेस्टोरेंट में जुटे प्रेमी जोड़े
उधर, वैलेंटाइन-डे के मौके पर शुक्रवार को प्यार का इजहार करने के लिए प्रेमी जोड़े शहर के विभिन्न पार्क, होटल और रेस्टोरेंट में पहुंचे। गुलाब का फूल, चॉकलेट और गिफ्ट देकर अपने प्रेमी-प्रेमिका को प्यार का इजहार किया।