बलिया ने दुद्धी को 82 रनों से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

35 वॉ अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच सम्पन्न                           

दुद्धी, सोनभद्र। रविवार को फाइनल मुकाबले में बलिया की टीम ने दुद्धी को 82 रनों से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। टाऊन क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 35वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में टॉस दुद्धी के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए। जिसमें एहसान जमाल ने 11 छक्का और 8 चौके की मदद से सर्वाधिक 115 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा आशुतोष ने 2 छक्का 9 चौका की मदद से 74 रन बनाए। दुद्धी के गेंदबाजों में नागेंद्र व रंजीत ने1-1 विकेट हासिल किया। बाद में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दुद्धी की टीम 19.1 ओवरों में 10 विकेट खो कर 145 रन ही बना सकी। दुद्धी के नागेंद्र ने 04 छक्के तथा 2 चौके की मदद से 25 रन बनाए। इसके अलावा निशांत मोहन ने 2 छक्के तथा 1 चौके की मदद से 20 रन तथा इरफान 1 छक्का ने 2 चौके की मदद से 18 रन रिज्वानुद्दीन ने 3 चौके 15 रन पीयूष ने 1 छक्का 1 चौके की मदद से 13 रन बनाए। बलिया के गेंदबाजों में बालकेश ने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 37  रन देकर 4 विकेट अर्जित किया। इसके अलावा रोहित ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किया जबकि अमित ने 3.1ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया।इस तरह बलिया की टीम ने दुद्धी ए की टीम को 82 रनों पराजित कर दिया। बलिया के खिलाड़ी कप्तान अहसान को शानदार 115 रनों की पारी खेलने को लेकर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि हरिराम चेरो के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर इकबाल कुरैशी व सुनील गुप्ता बिल्लू, स्कोरिंग आर्यन और राहुल विराट, कमेंट्री सलीम खां ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें