बांदा : एडीएम ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

दो दिन पूर्व सभी काम पूरे करने के निर्देश

भास्कर न्यूज

बांदा। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर एडीएम न्यायिक ने मंडी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और 10 मार्च के दो दिन पहले तक मतगणना पंडाल में आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि दो दिन ही जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष और मीडिया सेंटर की स्थापना का काम पूरा कर लिया जाए।

शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने मंडी परिसर में बनाए जा रहे मतगणना स्थल का सघन निरीक्षण किया और सहायक निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि विधानसभा वार मतगणना पंडाल, प्रेक्षक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष तथा मीडिया सेंटर आदि की स्थापना मतगणना की तारीख से दो दिन पहले पूरी कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना पंडाल में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं, जिससे किसी भी प्रकार कठिनाई ना हो। निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम नारायण, प्रभारी अपर जिला सूचना अधिकारी कुमारी शारदा उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें