बांदा : प्रशासन ने मारा खोया मंडी में छापा, मची भगदड़

– खोया से भरी डलिया छोड़कर भागे मिलावटखोर

– 50 किलो खोवा जांच टीम के सदस्यों ने किया जब्त

भास्कर न्यूज

बांदा। होली का त्योहार आते ही मिलावट खोरी का दौर तेज हो गया है। शहर की खोया मण्डी में सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा तो मिलावटखोर खोवा विक्रेताओं में भगदड़ मच गई। तमाम लोग खोवा उठाकर मौके से भाग निकले जबकि कई विक्रेता खोवा की डलिया छोड़कर भाग गए। जांच टीम ने तकरीबन 50 किलो खोवा मिलावटी होने पर जब्त किया है।

होली के त्योहार के चंद दिन ही शेष बचे हैं। इस दौरान हर घर में गुझिया और खोया से निर्मित पकवान बनाए जाते हैं। यकायक खोवा की बिक्री भी अधिक हो जाती है। ऐसे में मिलावट खोरों की चांदी हो जाती है। सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने खोया मंडी में छापा मार दिया। छापामार कार्रवाई से खोवा मंडी में भगदड़ मच गई। खोया विक्रेता डलिया उठाकर मौके से भाग निकले। कुछ खोया से भरी डलिया छोड़कर गायब हो गए। टीम ने 50 किलो मिलावटी खोवा जब्त कर दिया। इसके बाद टीम ने सरांय स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स की दुकान में छापा मारा। वहां से चिप्स और पापड़ के दो नमूने लिए। खोवा मण्डी में जमुना पाल निवासी छतरपुर का सेंपल लिया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि छापा मार कार्रवाई प्रतिदिन चलेगी। उन्होंने खोवा का एक, चिप्स पापड़ के दो और जीआईसी ग्राउंड में दूध के तीन नमूने लिए हैं। छापामार टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागेश चौधरी, सौरभ उत्तम, महेंद्रपाल समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें