बांदा : पूर्व और मौजूदा सपा जिलाध्यक्ष समेत सात के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज

घटना में कोतवाल समेत तीन लोग हुए थे घायल

शहर के मंडी समिति स्थित गेट पर हुई घटना

भास्कर न्यूज

बांदा। मंडी समिति गेट के अंदर अपर जिलाधिकारी की कार घुस जाने को लेकर सपाई ईवीएम जांच को लेकर अड़ गए। सपाइयों ने हल्ला बोल दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। सपाइयों ने पत्थर और डंडे चलना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं। इसमें सपाइयों में भगदड़ मच गई। कुछ सपाई भी चोटहिल हो गए। उधर, कोतवाली प्रभारी शहर समेत तीन लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। कोतवाली प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष समेत सात नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मंडी समिति में स्ट्रांग रूम बनाया गया। वहीं पर ईवीएम मशीनें रखी गईं थीं। मतगणना से कुछ घंटे पहले बुधवार की रात अपर जिलाधिकारी की गाड़ी मंडी समिति के अंदर जा रही थी, तभी सपाइयों ने गाड़ी रोकने और तलाशी लेने को लेकर अड़ गए। इसी बात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों से नोकझोंक होने लगी। नोकझोंक बढ़ती देख पुलिस कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने सपाइयों को रोकने का प्रयास किया। इस पर सपाईयों ने पथराव और लाठी चलाना शुरू कर दिया। इसमें कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह (51) पुत्र कृष्णपाल सिंह, बलखंडीनाका चौकी प्रभारी राजनारायण नायक (54) पुत्र प्रेमनारायण, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह यादव (24) पुत्र रामलखन यादव घायल हो गए। तीनो को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस फोर्स ने भी जमकर लाठियां भांजीं। इससे भगदड़ मच गई। आसपास के दुकानदार भी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। सूचना पाकर एसपी अभिनंदन, एएसपी श्रीनिवास मिश्र, सीओ सिटी राकेश कुमार आदि मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कांस्टेबल विमल और वीरेंद्र ईवीएम सुरक्षा के लिए मुख्य गेट पर लगे हुए थे। अपर जिलाधिकारी की गाड़ी अंदर गई। इस पर नामजद आरोपियों ने हल्ला बोल गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

गाड़ी को अंदर जाने से मना किया। इसी पर सपाइयों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी की तहरीर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद इमरान अली राजू समेत सपा जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव का भतीजा, संजय सिंह, लव सिन्हा, विक्की खां, अब्दुल रईस, सुरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ पप्पू समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस का कहना है कि बलवा, धारदार हथियार से हमला, हत्या करने की कोशिश, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना, मारपीट कर भय उत्पन्न करना, उपकरणों को क्षतिग्रस्त करना आदि शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें