बांदा : सपा, बसपा और कांग्रेस ने 70 वर्षों तक प्रदेश की जनता के हक पर डाला डाका : CM योगी

दैनिक भास्कर न्यूज

कालिंजर/बांदा। देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अजेय दुर्ग कालिंजर में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होने वाले कालिंजर महोत्सव का शुभारंभ किया और जनपद को 665.78 करोड़ की करीब तीन सैकड़ा से अधिक परियाेजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने परिवार को प्रदेश मानकर काम किया है और आम जनता के हक पर डाका डाला है। प्रदेश में भाजपा सरकार ने सत्ता संभालते ही पूरे प्रदेश को अपने परिवार की तरह मानकर विकास का खाका खींचा और छह साल कार्यकाल में जनता के हित को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने जिले की ऋषि परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि यह इलाका भगवान श्रीराम के वनवास काल का साक्षी रहा है। सीएम योगी ने बुंदेलखंड को विकास से जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा करने का संकल्प दोहराया। कहा कि पहली बार बुंदेलखंड के दौरे पर किया गया एक्सप्रेस-वे का संकल्प उन्होंने पूरा करके दिखा दिया है। आगे भी यहां विकास की गति को और तेज किया जाएगा।

अजेय दुर्ग कालिंजर से विपक्षियों पर जमकर गरजे सीएम योगी

शुक्रवार को कालिंजर दुर्ग में आयोजित कालिंजर महोत्सव का उद्घाटन करने आए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बुंदेलखंड किसी से पीछे नहीं रहेगा। आने समय में बुंदेलखंड की धरती उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बनकर उभरेगा। उन्होंने पर्यटन विभाग को कालिंजर दुर्ग का पुनरुद्धार करने और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की हिदायत दी। कहा कि ऐतिहासिक किलों को पुनर्जीवित करके पर्यटक रिसार्ट की पद्धति को बढ़ावा दिया जाए, ताकि यहां के नौजवानों को रोजगार से जोड़ा जा सके। कहा कि वह दिन दूर नहीं जब बुंदेलखंड में तैयार हो रहे िडफेंस कारिडोर में बनी तोपें देश की सीमाओं पर गरजेंगी और समूचे विश्व को बुंदेलखंड की गौरवशाली परंपरा का अहसास कराएंगी। सीएम योगी ने कहा कि कालिंजर की वीरांगना दुर्गावती को समूचे देश में याद किया जाता है, जिले में स्थित मेडिकल कालेज का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करके उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम उनकी सरकार ने ही किया है।

सीएम योगी ने किया कालिंजर महोत्सव और मेला का शुभारंभ

उन्होंने केन-बेतवा गठजोड़ परियोजना के पूरे होने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि केन-बेतवा गठजोड़ से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और यहां का अन्नदाता भी खुशहाल होगा। उन्होंने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का जिक्र करते हुए बताया कि लगभग 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अकेले बुंदेलखंड के लिए साढ़े 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं। सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि अब यहां का नौजवान बेरोजगार नहीं रहेगा। विपक्षियों पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जातिवाद की राजनीति करने वालों ने यहां संसाधनों का दोहन करके समूचे बुंदेलखंड को खोखला करने का काम किया है।

जनता को 665.78 करोड़ की 302 परियोजनाओं की दी सौगात

उन्होंने जनता जनार्दन का परिवारवादी ताकतों को सत्ता से हमेशा के लिए दूर रखने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए बताया कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 88 हजार से अधिक पीएम आवास और जनजातीय समुदाय के 634 परिवारों को सीएम आवास उपलब्ध कराए गए हैं। जबकि पिछले पांच वर्ष में हमने 13,595 वृद्धजनों और 2536 विधवाओं को पेंशन के लाभ से जोड़ा है। कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सभी वर्गों को दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कालिंजर में लगने वाले कार्तिक मेला को राजकीय मेले के रूप में आयोजित करने का ऐलान किया और शासन के भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें