बाराबंकी : जीआरपी ने संदिग्ध मानकर 13 युवकों को ट्रेन से उतारकर की पूछताछ, फिर जो हुआ….

Related image

बाराबंकी । लखनऊ की रेलवे पुलिस की सूचना पर सोमवार को बाराबंकी की जीआरपी ने संदिग्ध मानकर पटना-कोटा एक्सप्रेस डाउन ट्रेन से 13 युवकों को उतरवाया। पूछताछ के बाद इन लोगों को छोड़ दिया गया है। क्षेत्राधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि लखनऊ रेलवे पुलिस से कोटा-पटना एक्सप्रेस डाउन ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में सूचना मिली थी कि इनके पास आर्मी बैग, वाकी-टाकी के अलावा तीन लाख रुपये कैश हैं।

इस सूचना के बाद जीआरपी टीम अलर्ट हो गयी और रेलवे स्टेशन पहुंचते ही एसी कोच से एक युवक और स्लीपर कोच एस-11 से 12 लोगों को हिरासत में लिया।इन युवकों के पास आर्मी बैग, वाकी-टाकी के अलावा तीन लाख रुपये कैश बरामद हुए। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकडे़ गए युवकों ने बताया कि ये लोग ठेका लेकर आर्मी रिक्रूटमेंट रैली कराते हैं। वह लोग आगरा से रैली कराकर वापस अपने घर बनारस व चंदौली जा रहे हैं।

इस बात की सच्चाई जानने के लिए कर्नल प्रीतम सिंह से बातचीत हुई और उन्होंने इसकी पुष्टि भी की है। इनके पास बरामद रुपये आर्मी ने वेतन के तौर पर दिए हैं। पूछताछ के बाद सभी युवकों को छोड़ दिया गया है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें