बड़ौत को बनाएंगे अतिक्रमण मुक्त,व्यापारियों के साथ डीएम व चेयरमैन ने की बैठक

अतिक्रमण करने वालों पर लगाया जाएगा जुर्माना

मेहंदी हसन

बागपत। नगर पालिका परिषद बड़ौत में व्यापार मंडल व सभ्रांत व्यक्तियो के साथ जिलाधिकारी राज कमल यादव ने बैठक की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बड़ौत शहर के गण मान्य व्यापारी व संभ्रांत व्यक्ति ने अतिक्रमण से शहर को मुक्त कराने के लिए अपने विचार रखे जिसमे मुख्य रूप से शहर मे पार्किंग व्यव्स्था,बहारी व शहरी गाडीयो का आवगमन,ई रिक्सा,शहर मे बने डिवाइडर, ढेली, ट्रेफिक पुलिस व्यव्स्था द्वारा चालान करना आदि बिन्दु पर चर्चा हुयी।तथा अन्त में व्यापारी वर्ग ने दुकान के सटर से 3 फिट जगह छोडकर लाल/ सफेद कलर से पट्टी मार्कीग तथा दुकानों के सामने बने पुराने बरामदे के सोन्द्रयकर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी से सहमति व्यक्त की । जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधीत अधिकारीयों को इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने के लिए बड़ौत में अभियान की शुरुआत की जाए।इस अवसर पर ,नगर पालिका अध्यक्ष डा. दुष्यंत तोमर,एस डी एम बड़ौत सुभाष सिहं,अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक,अर्बन विशेषज्ञ लोकेश कुमार,कर निर्धारण अधिकारी/ संपत्ति प्रभारी नरेन्द्र यादव, रिशान्त भारद्वाज,सुशील शर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहेजिसमे बिजेन्द्र शर्मा,अतुल जैन,ललित जैन,भुपेश,प्रवीण जैन,राकेश जैन,अमित जैन,मुदित जैन,नितिन जैन,प्रदीप जैन,हरीश मोहन,अनील जैन,जीत सिह आदि व्यापारी गण मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें