बरेली: पीएम के रोड शो से पहले क्राइम कंट्रोल में बरेली पुलिस फेल

बरेली। बरेली पुलिस अपराधियों में खौफ पैदा कराने की परीक्षा में फेल नजर आ रही है लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्वक व सकुशल संपन्न कराने के लिए दल बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया था, जिससे अपराधियों में भय का माहौल बन सके लेकिन बीते 48 घंटे पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए।

थाना फरीदपुर क्षेत्र में मजदूरों के आपसी विवाद में ईंट भट्टे के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर इतिश्री कर ली, जबकि मुख्य आरोपी समेत घटना के शेष आरोपी अभी तक फरार घूम रहे है। इसके साथ ही थाना बिथरी चैनपुर के गाँव महेशपुर इमामुद्दीन निवासी घर से कपड़े खरीदने निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात सामने आई है।

हालाँकि पुलिस ने मौका-ए-वारदात से मिले पुख्ता सबूत के आधार पर घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को घटना का खुलासा कर दिया। देहात के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से हत्या की गई है। उनके परिजनों का आरोप है कि वह खेत पर स्थित टयूबवैल पर सोने गए थे। वहां कुछ लोग शराब पीने आए। उनका विरोध किया। इससे खफा आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमलाकर हत्या कर दी।

वहीं शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में कूढ़े के विवाद में बेटी को बचाने गई एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह विवाद कूड़ा डालने को लेकर हुआ था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। बड़ा सवाल है कि आने वाले 7 मई मतदान दिवस से पहले जनपद भर में लगातार वीआईपी मूमेंट हैं ऐसे में जिला पुलिस कैसे क्राइम को कंट्रोल करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें