बरेली : पत्रकार और अधिवक्ता सुनील सक्सेना पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक टीवी पत्रकार व अधिवक्ता सुनील सक्सेना पर सुबह सुबह कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उनके कंधे की हड्डी टूट गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उपजा प्रेस क्लब व बरेली बार एसोसियेशन ने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। बुरी तरह से घायल पत्रकार का सोमवार को आपरेशन होगा।

पत्रकार सुनील सक्सेना ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह 11 बजे के आसपास  मंडी से सब्जी लेकर अपने घर गोल्डन ग्रीन पार्क कॉलोनी के लिए लौट रहे थे , तभी रुहेलखंड चौकी के पास पीछे से थंडर बुलेट पर सवार तीन नकाबपोश आये और आगे बाइक लगाकर गले में पड़ी सोने की चेन लूटने का प्रयास करने लगे।  जब पत्रकार सुनील ने घटना का विरोध किया तो जानलेवा हमला कर दिया।  घटना में सुनील के  कंधे  की हड्डी टूट गई।  इसी दौरान आसपास से आते  लोगों को देखकर बदमाश रफू चक्कर हो गए।  

वरिष्ठ टीवी पत्रकार व अधिवक्ता सुनील सक्सेना हाल में ही हार्ट की सर्जरी कराके दिल्ली से लौटे थे और इसी बीच उनके साथ यह अनहोनी हो गई। बारादरी पुलिस ने  पीड़ित सुनील सक्सेना की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धारों में मुकदमा दर्जकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं। इस बीच घायल पत्रकार का सोमवार को आपरेशन किया जायेगा।

घटना को लेकर पत्रकारों एवं अधिवक्ताओं  में रोष – पत्रकार एवं अधिवक्ताओं में पत्रकार सुनील के साथ हुई घटना को लेकर रोष हैं।  इस सम्बन्ध में उपजा प्रेस क्लब में पत्रकारों की एक मीटिंग हुई जिसमें फैसला हुआ यदि जल्दी नकाबपोश बदमाशों की जल्दी  गिरफ्तारी नहीं हुई तो इस घटना की  शिकायत डीजीपी से मिलकर भी की जाएगी। बार एसोसियेशन के सचिव वीपी ध्यानी ने कहा है कि पूरी बार व अधिवक्ता समाज सुनील के साथ है, बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाये नहीं तो वकील आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें