बरेली : प्रशासन की सतर्कता के बीच हुई जुमे की नमाज, जुल्म के खिलाफ की दुआयें

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बरेली। जुल्म करने वाला और उसका साथ देने वाला दोनों ही गुनहगार होते हैं। जुमें की नमाज के खुतबों में फिलिस्तीन का जिक्र हुआ। मस्जिदों से जुल्म को लेकर दुआयें की गईं। इस बीच पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क रहा। मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात की गई थी। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मौलाना मुफ्ती शहाबउद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि अमन के लिए जंग का बंद होना बेहद जरुरी है। भारत सरकार पहल करे और मुस्लिम इस मुद्दे पर सड़कों पर धरना प्रदर्शन ना करें।

जुमे की नमाज को लेकर कल से ही सतर्कता बरतने की तैयारी की जा रही थी। शहर की विभिन्न मस्जिदों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। नमाज के खुतबों में जंग का जिक्र हुआ और जुल्म खत्म करने को लेकर दुआयें की गईं। इस बीच मौलाना शहाबउद्दीन रजवी ने कहा है कि इस्लाम पूरी दुनिया को अमन और शांति की शिक्षा देता है और अपने मानने वालों को इंसान के एहतराम करने की हिदायत देता है। किसी भी एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है।

पैगम्बरे इस्लाम ने दुनिया को खुदा का पैगाम पहुंचाया है और औरतों, बच्चों, बूढ़ों और जानवरों पर अत्याचार करने को सख्त मना किया है। निर्दोषों की जान बचाने के लिए युद्ध बंद होना चाहिए। यह युद्ध का युग नहीं है।

मौलाना शहाबउद्दीन ने भारत सरकार व जिम्मेदार अंतर्राष्ट्रीय शक्तियों से तुरंत हस्तक्षेप करके जंग रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहल करें, उसके अच्छे परिणाम सामने आयेंगे।

मौलाना ने भारत के मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा कि सड़कों पर मुस्लिम धरना प्रदर्शन न करें इससे सिवाय नुकसान के कोई फायदा नहीं है, अच्छा तरीका ये है कि अपने घरों और मस्जिदों में जंग बंदी और फिलीस्तीनी मुसलमानो की सुरक्षा के लिए दुआ करें।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें