बरेली : फर्जी आईडी बनाकर अवैध रूप से टिकट बेचने वाला गिरफ्तार

बरेली। रेलवे सुरक्षा बल व सीआईबी की संयुक्त टीम ने रेलवे आरक्षित ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने वाली आईडियों की जांच की। इस दौरान ग्राहक सेवा केन्द्र अब्दुल राऊफ एंड सन्स पर छापा मारकर आमिर हुसैन निवासी वार्ड नंबर 22 किदवई नगर नैनीताल को गिरफ्तार किया। वह पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर रेलवे आरक्षित ई टिकट बना रहा था। उसने आईआरसीटीसी पर्सनल यूजर आईडी पर चार पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग किया गया था।

वह ई-टिकट बनाकर 200 से 400 रुपये तक अवैध तरह से टिकट बेच रहा था। जिसमें तीन अदद तत्काल श्रेणी के टिकट, जिनकी कीमत व 59 टिकटों पर यात्रा की जा चुकी थी। उनके पास से एक मोबाइल, एक लैपटाप व कुछ नकदी बरामद हुई। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट काठगोदाम के निरीक्षक चन्द्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप व सीआईबी, इज्जतनगर के निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव, सहायक निरीक्षक बृजमोहन शर्मा तथा सीआईबी, लालकुआ के सहायक उप निरीक्षक फिरु सिंह राना आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें