बरेली : बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

दैैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । चोरों का आतंक अब शहर में भी बढ़ता जा रहा है। थाना किला क्षेत्र के नवदिया में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया चोर घर से नकदी, सोने की अंगूठी व सोने की चेन समेत अन्य जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

नगदी समेत कीमती सामान लेकर हुए चंपत

मामला थाना किला क्षेत्र के मलूकपूर निवासी मोहम्मद आलम पुत्र ताहिर नें दो साल पहले प्लाट खरीद कर नवदिया में मकान बनवाया जिसके बाद मोहम्मद आलम सऊदी में जॉब करने चले गए। इस बीच घर में छोटा भाई राजा अपनी गाड़ी खड़ी करने कभी -कभी चले जाते थे। सुबह स्थानीय लोगों ने मोहम्मद आलम के में गेट का ताला टूटा देखा जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मोहम्मद आलम के परिवार को दी।

सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने जब घर के अंदर गए, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर की लोहे की अलमारी के दोनों पल्ले टेढ़े थे और लॉकर टूटा था।जेवर-नगदी सहित लगभग डेढ़ लाख का कैश चोर उड़ा ले गए थे। घर का सारा सामान बिखरा देख परिजन हैरान हो गए, जिसके बाद रिश्तेदारों का मेला घर पर लग गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

वर्जन

थाना किला इंस्पेक्टर के मुताबिक बंद पड़े घर कों चोरों निशाना बनाया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की छानबीन में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें