बरेली : चौकीदार को बंधक बनाकर राइस मिल से पांच लाख की लूटपाट, मचा हड़कंप

बरेली। नवाबगंज में हाइवे किनारे एचके राइस मिल में बदमाशों ने लूट की। चौकीदार को बंधक बनाया और बैट्री, इनवर्टर, मोटरें और कॉपर की बायर गाड़ी में भर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्राथमिक जांच में पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है। मिल स्वामी ने पांच लाख के माल की लूट की तहरीर दी। नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला दयालपुरा निवासी मोहम्मद फरमान का पीलीभीत हाइवे पर एचके नाम से राइस मिल है। सीजन ऑफ होने पर राइस मिल बंद पड़ा है।

राइस मिल पर गांव ईंधजागीर का प्रेम गिरी चौकीदारी कर रहे है। चौकीदार प्रेम गिरी ने बताया कि गुरुवार की रात 12 बजे चार नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर मिल में आ धमके। बदमाशों के हाथों में लोहे की रॉड थी। बदमाशों ने उनके हाथ पैर रस्सी से बांध दिए और उसके आगौंछा उसकी आंखों पर बांधकर उसे मिल में रखी बोरियों के ढेर पर फेंक दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।

ढाई घंटे तक की लूट, गाड़ी में भर ले गए सामान

बदमाशों ने लगभग ढाई घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने एक गाड़ी को फोन कर बुलाया और लूट का माल गाड़ी में भरकर भाग गए। बदमाशों के भाग जाने के बाद चौकीदार प्रेम गिरी ने पैरों में बंधी रस्सी खोलकर वह जैसे तैसे मिल के बाहर खोखा लगाने वाले गरगैइया गांव के भोलाराम के पास पहुंचकर घटना बताई और मालिक को सूचना देने को कहा। भोलाराम ने फोन से घटना की सूचना मिल स्वामी मोहम्मद फरमान को दी। जिसपर फरमान अपने भाई मिल पार्टनर मोहम्मद इमरान को लेकर राइस मिल पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। राइस मिल स्वामी ने बताया कि लुटेरे मिल से तीन बैट्रे मशीन आठ मोटरें और कॉपर वायरल लूट कर ले गए हैं। जिनकी कीमत पांच लाख है।

लूट की घटना को पुलिस मान रही संदिग्ध

सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। वहीं सूचना पर थाने के एसआई प्रदीप ने चौकीदार से घटना को लेकर जानकारी की। एसआई प्रदीप ने प्राथमिक जांच में लूट की घटना को संदिग्ध बताया। हालंकि पुलिस ने चोरी होने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें