बरेली : कलेक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों से मिले विधायक

बरेली। खपरैल, छप्पर और खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों को अब अपना आशियाना मिल गया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5500 लाभार्थियों को चाभी सौंपी गई। डीएम शिवाकांत द्विवेदी के साथ जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को उनके घरों की चाभी देकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

प्रधानमंत्री ने 12110 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में 12110 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के 1.6 करोड़ लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड वितरण कर शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5442 करोड़ से निर्मित 4.51 लाख आवास के लाभार्थियों को चाभी सौंपी।

डिजिटल लेनदेन और कैशबैक वालों को किया सम्मानित

परियोजना निदेशक डूडा ने बताया कि जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर चाभी वितरण का कार्यक्रम किया गया। इसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी पहुंचे। कलेक्ट्रेट सभागार में मीरगंज विधायक डा डीसी वर्मा, बिथरी चैनपुर से विधायक डा राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य, कैंट से विधायक संजीव अग्रवाल, फरीदपुर से विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल ने डीएम शिवाकांत

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम

द्विवेदी, सीडीओ जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डूडा तेजवंत सिंह और पीओ डूडा विद्या शंकर पाल ने लाभार्थियों को चाबी सौंपी। बरेली में डिजिटल लेनदेन और अधिकतम कैशबैक प्राप्त करने वाले वेंडर्स गौरव सक्सेना, सुधा देवी, रक्षपाल, सूर्य प्रकाश सक्सेना, राजू को विधायक और डीएम ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें