बरेली : अब सड़कों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक ही चलेंगे वाहन

बरेली। अगर आप शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार से कार या बाइक चलाने के शौकीन हैं तो संभल जाइए। अब शहर की सीमा के अंदर 40 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से वाहन नहीं चला सकेंगे। ज्यादा ट्रैफिक वाली सड़कों पर बाइक और कार के अलावा भारी वाहन भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हीं चल सकेंगे। कम ट्रैफिक वाली सड़कों पर वाहनों की अधिकतम स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। केवल सेटेलाइट बस अड्डे से बड़ा बाईपास तक शाहजहांपुर रोड पर वाहन चालकों को कार या ट्रक 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलाने की छूट दी गई है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आदेश जारी किए हैं।

शाहजहांपुर रोड पर सेटेलाइट से इन्वरटिस तक 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी वाहनों की रफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी वाहन स्पीड कंट्रोल संबंधी आदेश में कहा गया है कि चौकी चौराहे से चौपला चौराहा बाया सब्जी मंडी से किला पुल और मिनी बाईपास तक टू व्हीलर वाहनों की स्पीड 40 किलोमीटर थ्री व्हीलर वाहनों की स्पीड 30 किलोमीटर और चार पहिया वाहनों की स्पीड अधिकतम 40 किलोमीटर से अधिक नहीं होगी। इसी तरह मिनी बायपास से कर्मचारी नगर रोड होते हुए इज्जत नगर तक टू व्हीलर की स्पीड 40 किलोमीटर और थ्री व्हीलर वाहन की स्पीड 30 किलोमीटर और कार वाले भारी वाहनों की स्पीड 40 किलोमीटर तक ही रहेगी।

सेटेलाइट तिराहा से बीसलपुर चौराहा, सौं फुटा रोड से होते हुए बैरियर टू तक, चौकी चौराहा से गांधी उद्यान श्यामगंज पुल मॉडल टाउन स्टेडियम रोड डेलापीर मंडी होते हुए एयर फोर्स स्टेशन से बैरियर टू तक, चौकी चौराहे से गांधी उद्यान होते हुए बियाबानी कोठी से मालियों की पुलिया तक गांधी उद्यान से सर्किट हाउस चौराहे तक, सर्किट हाउस चौराहे से बरेली क्लब होते हुए अक्षर विहार पार्क और बियाबानी कोठी मोड़ तक, चौपला पुल से बदायूं रोड पर करगैना तक, चौकी चौराहे से रेलवे स्टेशन तक, सूट धर्म कांटा से ईट पजाया तक

घनी आबादी वाली सड़कों पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं चलेगी कार और बाइक

चौकी चौराहे से चौपला चौराहा तक, डीडी पुरम चौराहा से डेलापीर मंडी और शील चौराहा से होते हुए आईवीआरआई रोड तक, बरेली कॉलेज गेट से नावेल्टी चौराहा तक और बरेली कॉलेज गेट से माल रोड पर चौकी चौराहे तक टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा और थ्री व्हीलर वाहनों की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं होगी।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जारी किए गति नियंत्रण के आदेश

इसके अलावा नगर निगम सीमा के अंतर्गत अधिक ट्रैफिक वाली सड़कों पर थ्री व्हीलर वाहनों की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा, टू व्हीलर और फिर फोर व्हीलर वाहनों की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होगी। वही अधिक ट्रैफिक वाले रोड पर जैसे किला क्रॉसिंग से बड़ा बाजार होते हुए कुतुब खाना तक और कुतुब खाना से नावेल्टी होते हुए अयूब खान चौराहा तक किसी भी बहन की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक नहीं होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें