बरेली : हमलावर छात्र की गिरफ्तारी को लेकर SSP से मिले इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। लोटस इंस्टिट्यूट के चेयरमैन पर जानलेवा हमला कर गोली मारने का आरोपी छात्र 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। छात्र की गिरफ्तारी और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी गुरुवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिले। उन्होंने छात्र की गिरफ्तारी की मांग की है। कहा कि छात्र के पास तमंचा कहां से आया कॉलेज में जानलेवा हमला करने की साजिश में कौन कौन लोग हैं। इसकी गंभीरता से जांच की जाए। एसएसपी ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लोटस इंस्टिट्यूट के चेयरमैन अभिषेक को गोली मारने का मामला

इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी और एक कॉलेज के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कल लोटस कॉलेज के चेयरमैन को गोली मारी थी। उसके संबंध में एसएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की । एसएसपी ने आश्वस्त किया है, ऐसी घटना को अंजाम नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी सूरत में उसे बख्शा नहीं जाएगा। छात्र पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। रोहिलखंड एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मनीष शर्मा ने कहा कि छात्र की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। साथ ही ऐसी घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति ना हों।

एसोसिएशन के पदाधिकारी बोले छात्र के पास कहां से आया तमंचा, जांच की मांग

इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के लोगों ने एसएसपी से मांग की है कि आरोपी छात्र को कहां से हथियार मिला और आरोपी के साथ कौन-कौन छात्र शामिल है इसकी भी जांच की जानी चाहिए। इस दौरान इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के दिनेश गोयल, अल्पित अग्रवाल, अभिनव कटरु, सुरेश सुंदरानी, विनय खंडेलवाल समेत कई पदाधिकारी थे।

लोटस इंस्टिट्यूट में बुधवार को छात्र ने चेयरमैन को मारी थी गोली

बुधवार दोपहर बरेली के फरीदपुर स्थित लोट्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन को उनके कॉलेज परिसर स्थित ऑफिस में छात्र के द्वारा गोली मारी गई। जिसमें बी फार्मा के छात्र ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है मामला एंड्रायड मोबाइल की लत और मामूली बात पर गुस्सा होने की आदत ने बी फार्मा के छात्र श्रेष्ठ सैनी को अपराधी बना दिया। जिसके बाद लोट्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को गोली मार दी। इसके बाद फरार हो गया। फिलहाल चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।जहां ऑपरेशन के बाद अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें