बरेली : पुलिस का एक दिन … जरा कुछ हटके, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर  

  • अफसरों ने परोसी पूड़ी और सब्जी, कर्मियों को खिलाया खाना 
  • नए नवेले इंस्पेक्टर बारादरी समेत कई पुलिस कर्मी सम्मानित

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बरेली। पुलिसवालों के लिए आमतौर पर हरदिन लगभग एकसा होता है। हर दिन रुटीन सा, चुनौतियों से भरा हुआ पर आज का दिन पुलिसकर्मियों के लिए कुछ अलग सा था। अलग सा माहौल अलग सा कामकाज। पुलिसलाइन में हुए बड़े खाने में पुलिसवाले मेहमान बने और अफसर मेजबान। एडीजी, कमिश्नर, एसएसपी ने पूड़ियां परोसीं, आईजी ने सब्जियां। इस मौके पर थाना बारादरी के नए नवेले इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस कर्मी सम्मानित भी किए गए। 

अफसरों के दिशा निर्देश पर क्राइम कंट्रोल को पुलिस कर्मी हमेशा दौड़ते भागते रहते हैं। उनको थोड़ी सी लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई भी झेलनी पड़ती है। पुलिस कर्मियों की शिकायत रहती है कि उनको एकतरफा डांट भी मिलती है, स्नेह कम मिलता है लेकिन आज बड़ा खाना ( सामूहिक भोज ) में जमकर प्यार भी बरसा।

अफसरों ने सभी की मेहमान नवाजी की। एडीजी पीसी मीना,  कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह,  एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान,  एसपी इंटेलिजेंस यमुना प्रसाद, एसपी सिटी राहुल भाटी आदि अफसरों ने पुलिस कर्मियों को खाना खिलाया। यहां एडीजी, कमिश्नर, एसएसपी, और एसपी सिटी ने पुलिस कर्मियों को पूड़ी  (रोटी) पड़ोसी, तो वहीं आईजी ने सब्जी परोसी। उन्होंने पुलिस कर्मियों की अच्छी तरह से मेहमनवाजी की। इसके बाद खुद भी खाना खाया। सभी पुलिसकर्मी बेहद खुश दिखे।

इस मौके पर बेहतर काम के लिए कई पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। थाना बारादरी के नए नवेले इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडे को उनके बेहतर ट्रेक रिकार्ड के लिए सम्मानित किया गया। थाना बारादरी में उनकी पोस्टिंग हाल ही के दिनों में की गई है।

थाना बारादरी के ही सब इंस्पेक्टर राम रतन,  सिपाही बलवेंद्र,  महिला सब इंस्पेक्टर अमृता वामा सारथी, महिला सिपाही नेहा वामा सारथी, महिला हेड कांस्टेबल उषा चहल, परिवार परामर्श केंद्र की महिला आरक्षी स्वाति, पीटीआई प्रदीप कसाना, विशेष जांच प्रकोष्ठ की महिला आरक्षी प्रियंका धामा, सीओ लाइन के मुख्य आरक्षी मोहित पांडेय, महिला आरक्षी पूजा ज़िडी को भी सम्मानित किया गया। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें