बस्ती : बीडीओ ने चौपाल में जाना विकास की जमीनी हकीकत

छावनी, बस्ती। शासन की मंशा के अनुरूप गांव की समस्या का गांव में हो समाधान के थीम पर विकास खंड विक्रमजोत के दो ग्राम पंचायत विक्रमजोत एवं जमौलिया माफी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। विक्रमजोत ग्राम पंचायत में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित विक्रमजोत ग्राम पंचायत की चौपाल में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत में संचालित विद्यालय के मध्यान्ह भोजन योजना का निरीक्षण किया गया ।

विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ खंड विकास अधिकारी ने स्वयं भोजन कर बच्चों के लिए बने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। विद्यालय में 124 पंजीकृत छात्र छात्राओं के सापेक्ष 68 बच्चे उपस्थित पाए गए।चौपाल में खंड विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी सहायिका से कुपोषण के शिकार बच्चों के बारे में जानकारी लिया । सहायिका ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में कोई भी कुपोषित बच्चा वर्तमान समय में दर्ज नहीं है। महज एक बच्चा दोनों केंद्रों पर कुपोषित था जो कि अब स्वस्थ हो चुका है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित लोगों को जरूरत के अनुसार आयुष काढा और च्यनप्राश का वितरण खंड विकास अधिकारी के हाथों से किया गया। दो -दो महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम आईसीडीएस विभाग द्वारा कराया गया।कोटेदार के संदर्भ में कम राशन देने की शिकायत उपस्थित लोगों द्वारा की गई । जिस के संदर्भ में तत्काल आपूर्ति निरीक्षक से वार्ता कर जांच कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत में जर्जर पंचायत भवन को ध्वस्त कराने की मांग की गई। खंड विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया और ध्वस्त कराने की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी ,ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम वासी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें