बस्ती : चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ प्रचार कार्य हुआ तेज

बस्ती। हर्रैया स्थानीय निकाय चुनाव में चुनाव चिन्ह का आवंटन होते ही सभी दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई है।आलम यह है कि सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनावी मैदान में बचे दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों को शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।

चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान जहां अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की कोई भीड़ नहीं थी तो वहीं सभासद पद के लिए काफी लोगों ने अपनी उम्मीदवारी जताई है जिसके चलते सभासद पद के लिए बनाए गए उम्मीदवारों के काउंटर पर चुनाव चिन्ह लेने के लिए काफी भीड़ लगी हुई थी। चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई है और प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है। हालांकि नामांकन के बाद से ही सभी प्रत्याशी क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे और लोगों से जनसंपर्क में जुड़े हुए थे।

इसी क्रम में कप्तानगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र तथा उनके पुत्र देवकांत मिश्र जनसंपर्क अभियान में रात दिन एक किए हुए हैं। देर रात तक मतदाताओं से संपर्क करने के बाद वापस आ रहे। हरैया नगर पंचायत में भी फिलहाल वही हाल है चाहे सपा बसपा या भाजपा प्रत्याशी हो या कांग्रेस प्रत्याशी सभी दलों के प्रत्याशी सुबह से ही मतदाताओं को रिझाने के लिए निकल जा रहे हैं।बावजूद इसके अभी भी प्रत्याशी जहां सक्रिय हैं मतदाता वही आशीर्वाद सबको दे रहे हैं लेकिन मत अपना किसे देंगे यह भी भविष्य के गर्भ में है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें