बस्ती : प्यार में मिला धोखा युवती पहुंची प्रेमी के घर, प्रेमी फरार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

दुबौलिया, बस्ती । प्यार में धोखा खायी पंजाब प्रांत के जालंधर से दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में आयी युवती की तबीयत खराब हो गयी है ।जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया में कराया गया। जालंधर की रहने वाली युवती दुबई में खाना बनाने का काम करती थी उसके साथ दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का राजकुमार भी कुकिंग का काम करता था ।एक साथ काम करते-करते दोनों की नजदीकियां इस कदर बढ़ी कि एक दूजे के लिए जान छिड़कने लगे।

प्यार का जुनून शादी में तब्दील होने के पहले राजकुमार दुबई से अपने घर रामनगर चला आया जब इसकी भनक युवती को लगी तब वह भी  दुबई से लखनऊ आ गई और लखनऊ से चल कर हर्रैया के एक होटल में रुकी उसके दूसरे दिन रामनगर राजकुमार के घर आयी और कसमें वादे की याद दिलाते हुए शादी करने का दबाव बनाया।

युवती का कहना है कि मुझसे शादी का झांसा देकर पति पत्नी के रुप मेरे साथ रहता था और गांव चल कर कोर्ट मैरिज करने का वादा किया था लेकिन बगैर मेरी जानकारी में विदेश से घर भाग आया। युवती ने इसकी शिकायत दुबौलिया थाने पर की लेकिन पुलिस ने राजकुमार का चालान शांतिभंग की धारा में कर मामले का पटाक्षेप कर दिया ।

युवती के अनुसार राजकुमार मुझे शादी का फिर भरोसा दे कर अपने  घर पर सम्बंध बनाया लेकिन मौका पा कर घर में ताला लगा कर अपने  परिजनों  के साथ भाग गया। युवती राजकुमार के घर के बरामदे में रहकर उसका इंतजार कर रही है ।भूख प्यास एवं अवसाद से पीड़ित युवती की तबीयत बिगड़ती देख डायल 112 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया ले जा कर इलाज कराया ।युवती ने पुलिस को आपबीती से अवगत कराते हुए तहरीर दी हैऔर मुकदमा दर्ज करने की गुजारिश की है लेकिन थानाध्यक्ष रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर रहे हैं।

युवती को आज भी राजकुमार का इंतजार है और कह रही है कि मैं यही रहूंगी। ऐसे में पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज करना किसी अनहोनी की ओर संकेत कर रहा है ।आखिर भूखी रहकर युवती कब तक अपने प्यार का इंतजार करेगी यह सवाल चर्चा का बिषय है ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें