बस्ती : धर्मगुरुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने किया अपील

हर्रैया/बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी धर्मगुरूओं से अपील किया है कि जिले में शान्ति बनाये रखने में सहयोग करें। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले लोगों की जानकारी स्वयं उनको अथवा पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नम्बर पर दें। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि जिले में हर मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखकर गंगा-यमुनी तहजीब का उदाहरण पेश किया जाय।

जिला प्रशासन भविष्य में उम्मीद करता है कि आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बना रहे। उन्होने कहा कि वे स्वयं तथा पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन 10.00 बजे से 12.00 बजे तक अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनते है। इसके अलावा उनके सीयूजी फोन नम्बर पर भी किसी प्रकार की सूचना दी जा सकती है।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सभी नागरिको को एक साथ मिलजुल कर रहना है। जिले से बाहर किए गये किसी कार्य के लिए जिले के अन्दर कार्यवाही किया जाना संभव नही है। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि हम सब भाई-चारा बनाकर रहे, शान्ति व्यवस्था कायम रखें तथा एक दूसरे का सहयोग करें।

उन्होने कहा कि अराजकतत्वो से सख्ती से निपटा जायेगा तथा निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही की जायेंगी।बैठक में हर्रैया, सिकन्दरपुर, छावनी, विक्रमजोत, हैदराबाद विभिन्न स्थानों से आये धर्मगुरू मेराज आलाम, मो0 हयात, मो0 इजराइल, हाफिज इशहाक, सईद अहमद खॉ, इकबाल अहमद, मो0 नसीम, मो0 वसीम, मो0 मसदर रजा फैवी ने भाग लिया। उन्होने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि वर्तमान समय में कोई समस्या नही है। जनपद में अमन-चयन कायम है तथा भविष्य में भी इसे बनाये रखा जायेंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें