बस्ती : समाधान दिवस में पहुंचे डीएम और एसपी, आमजन की सुनी फरियादे

बस्ती। छावनी थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन , पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधारी ने पहुंचकर जन समस्याओं से रूबरू होते हुए सभी प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया।इस मौके पर नायब तहसीलदार विक्रमजोत तथा थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के अलावा राजस्व तथा पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर विभिन्न विभागों से संबंधित बीस शिकायतें आई जिसमें से सभी राजस्व से संबंधित थीं , जिनमें से दो शिकायतों का स्थलीय निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के निस्तारण में समाधान दिवस की महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए निर्देश दिया कि समाधान दिवस में आने वाले सभी प्रकरण का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक ढंग से जल्द से जल्द किया जाये । पुलिस अधीक्षक ने सभी हल्का इंचार्ज व बीपीओ को यह बताया कि सभी लोग अपने अपने बीट क्षेत्र में निकलकर गांव में भ्रमण सील होकर निरीक्षण करते रहें कहीं पर कोई जमीनी विवाद हो तो राजस्व विभाग से संपर्क स्थापित कर उक्त मामले का निस्तारण जल्द से जल्द कराने का प्रयास करें ।

इसी क्रम में हर्रैया थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना ,इस दौरान तैंतीस मामले आए जिसमें से तीस मामले राजस्व से संबंधित आए जबकि तीन मामले पुलिस विभाग से संबंधित आए जिसमें से पांच मामले का स्थलीय निस्तारण करते हुए शेष मामलों के निस्तारण हेतु टीम का गठन कर दिया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा इंस्पेक्टर अनीता यादव,एस आई दिलीप कुमार सोनी के अलावा अन्य राजस्व कर्मी तथा पुलिस परिवार के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें