बस्ती : डीजे संचालकों और कांवड़ पदाधिकारियों संग संपन्न हुई बैठक

बैठक लेते प्रभारी निरीक्षक एवं मौजूद लोग

बस्ती। हर्रैया पुलिस अधीक्षक महोदय गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी रुधौली श्रीमती प्रीती खरवार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सोनहा शैलेश कुमारसिंह के नेतृत्व में आगामी श्रावण मास त्योहार / कावंड मेला के दृष्टिगत डीजे संचालक व कावंड संघ एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद लोगों को प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए कांवड़ मेला के दौरान यातायात नियमों का पालन करने तथा सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने के साथ सुरक्षित तरीके से कावड़ यात्रा पूरी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर त्योहार हमें शांति और सद्भावना का संदेश देते हैं।

सरकार ने जो भी नियम और कानून बनाए हैं सभी जन हित को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें संविधान में अधिकार दिए गए हैं लेकिन हमारे कर्तव्य भी बताए गए हैं।हमें ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी के अधिकारों का हनन हो।समाजिक सौहार्द बिगड़ जाय। उन्होंने कहा कि त्योहार को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया जाय। उन्होंने मौजूद लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कहीं से भी यदि समाजिक सौहार्द बिगड़ने की नौबत आती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें जिससे समय रहते समस्याओं का निदान हो जाय।इस मौके पर थाना परिवार के सभी अधिकारी तथा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें