बस्ती : श्रद्धा पूर्वक जयंती पर याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय

हर्रैया/बस्ती। एकात्म मानववाद  के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवादी, महान विचारक पंडित  दीनदयाल उपाध्याय की जयंती  नगर पंचायत कप्तानगंज अन्तर्गत  हरिहर पुर गांव में मनाई गई।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र मिश्र बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

   कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजीनियर श्री मिश्र द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए इंजीनियर श्री मिश्र ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एकात्म मानववाद तथा अंत्योदय के प्रणेता थे। उनकी  सोच थी कि जब योजनाओं  का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा और वह तरक्की करेगा तभी देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि पंडित जी का जन्म मथुरा जिले के नंगला  चंद्रभान  गांव में हुआ था । लेकिन बचपन में  ही माता रामप्यारी  पिता भगवती प्रसाद उपाध्याय की साया उठ जाने के कारण पालन पोषण से लेकर पढ़ाई का कार्य मामा के सानिध्य में  हुआ था।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी के मामा की इच्छा थी कि वे गृहस्थ जीवन में बंधे इसके लिए उन्होंने उन्हें पत्थर भी लिखा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने  मामा के पत्र  का  उत्तर देते हुए मामा से निवेदन किया था कि आप के दो बेटे आपकी सेवा में रहेंगे और आप इस बेटे को भारत माता की सेवा में दे दीजिए। उन्होंने पंडित दीनदयाल से संबंधित अनेकों संस्मरण को सुनाते हुए कहा कि पंडित जी मां भारती के अमर सपूत थे,उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि हम सबको उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर  शिव प्रसाद तिवारी ,अवधेश पांडे, रामसुमेर ,राजेश उपाध्याय ,राजेश पांडे ,विशाल, पिंटू गौंड़,विश्वनाथ ,पाण्डेय,सुनीता ,शीला ,ममता आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें