बस्ती : मोहर्रम त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

बस्ती। छावनी में आगामी मोहर्रम त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई,इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के अलावा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक में आए हुए सभी संभ्रांत लोगों को आगामी मोहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कहा गया क्षेत्राधिकारी ने थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पाण्डेय को आदेशित किए की सभी जुलूस/करबला पर सुरक्षा व्यवस्था में आवश्यक पुलिस बल ड्यूटी लगाई जाय।

वहीं उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व को शांति माहौल में संपन्न कराने के लिए आप लोग प्रशासन का सहयोग करें।थानाध्यक्ष ने मौजूद लोगों को बताया गया कि मोहर्रम पर्व मे शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व को आप लोग शांतिपूर्वक मनाएं और किसी भी अफवाह से दूर रहें। और सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक ,टि्वटर आदि पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो तुरंत हमें बताएं।

आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम गुलाब चंद ने पीस कमेटी की मीटिंग में उपस्थित समस्त लोगों को अवगत कराया कि जुलूस/कर्बला के जाने कि रास्ते में कोई समस्या हो तो हमें अवश्य बताएं जिसका समय रहते ही समाधान निकाला जाएगा । उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व मे कोई भी समस्या आती है तो थानाध्यक्ष को तुरंत सूचित करें जिसका समय रहते समाधान किया जा सके ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें