बस्ती : खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का मिले मौका, सांसद खेल महाकुंभ का उद्देश्य- प्रदेश महामंत्री

[ फीता काटकर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।बस जरूरत है उन्हें अपने प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिले।सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन इन्हीं प्रतिभाओं को निखारने और आगे बढ़ाने के लिए किया गया है।

उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी खेल और  खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए गांव से लेकर शहर तक खेल स्टेडियम की स्थापना कर रहे हैं।

इससे पूर्व उन्होंने फीता काट कर और मैदान में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया।खेल महाकुंभ के संयोजक  वरुण सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए खेल महाकुंभ की महत्ता पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर प्रभारी दिलीप पाण्डेय, पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह, राम सिंगार ओझा, ध्रुव नारायण सिंह, बीडीओ सुशील पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी बडकऊ वर्मा, देवेंद्र सिंह, धर्मध्वज सिंह, शक्तिदीप पाठक अतुल तिवारी, विमलेंद्र सिंह, गिरजेश बहादुर सिंह, राम सागर वर्मा, विवेक कान्त पाण्डेय, नीरज शुक्ल, जगदम्बा गुप्ता, सर्वदेव सिंह, डेविड सिंह, राकेश सिंह, अखिलेश सिंह, पवन मिश्र, दीपक सिंह, उत्तम वर्मा, जीतेंद्र, राजकुमार, विजय चौधरी, शैलेश सिंह, दीपक पाण्डेय के ऐ बड़ी संख्या में दर्शक और  खिलाड़ी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें