मतदान के महापर्व में भागीदार बन चुनें सही प्रतिनिधि

बांदा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधानसभा चुनाव में भारी मतदान के लिये मतदाताओं को जागरूक करने को जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को तकरीबन 6 किलोमीटर का लंबा रास्ता पैदल तय करते हुए रैली निकाली गई। रैली में विद्यालय की छात्राओं समेत महिला टीमों ने मतदाताओं को आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया। उधर, जनपद के 1507 बूथों में मतदान के लिये राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में गाजे-बाजे के साथ तहसीलों, विकास खण्डों तथा ग्राम पंचायतों में भी मतदाताओं को प्रेरित करने को मनाया गया। इस बार मतदाताओं को 75 प्रतिशत प्लस मतदान को प्रेरित किया जा रहा है, जिसके लिये चौराहों पर माइकिंग कर तालियां भी बजाई गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने माइकिंग करते हुए जनसामान्य से कहा कि देश के हर नागरिक का यह परम कर्तव्य है कि वह अपना कीमती मत दान करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें