सर्वश्रेष्ठ एकेडमी आईआईटी जी, नीट फाउंडेशन कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।एचडीएफसी बैंक के निकट धन वर्षा कंपलेक्स में सर्वश्रेष्ठ एकेडमी आईआईटी जी नीट फाउंडेशन कोचिंग सेंटर का बड़ी धूमधाम से उद्घाटन किया गया। जिसके एमडी प्रबंधक नितिन शर्मा मूल रूप से दिल्ली के निवासी हैं। उनके सहयोगी मार्केट एडवाइजर गुलजार अहमद के प्रस्ताव पर नजीबाबाद के विद्यार्थियों को एक अच्छी संस्थान द्वारा कोचिंग की पढ़ाई उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्होंने इसका शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि नजीबाबाद वासियों को मेरठ दिल्ली राजस्थान गुड़गांव ना जाना पड़े। कम खर्च पर यहीं पर एक अच्छी शिक्षा दीक्षा सर्वश्रेष्ठ एकेडमी संस्थान द्वारा प्राप्त होती रहे यहीं हमारा मुख्य उद्देश्य है। नितिन शर्मा कई शहरों में अपनी शिक्षा की एकेडमी भली-भांति चला रहे हैं। नितिन शर्मा से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मेरे पढ़ाये हुए स्टूडेंट लगभग 300 से ज्यादा अच्छी पोस्टों पर कार्यरत है। जैसे गवर्नमेंट एंप्लोई। प्राइवेट सेक्टर तथा कुछ बड़े रूप में डॉक्टर का कार्य बखूबी से निभा रहे हैं। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि मौजूदा विधायक हाजी तस्लीम अहमद, पूर्व चेयरमैन नजीबाबाद मुअज्जम खान, मुअज्जम इंजीनियर, हाजी मोहम्मद फैसल, हाजी अब्दुल्लाह गुलजार, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ, भाजपा नेत्री बिंदु सर्राफ,कान्हा कर्णवाल, मोनू खान, नईम अहमद,शमीम उर्फ मुन्नी, इजहार अहमद, शाहनवाज खान, नौशाद सैफी,अनुपम माहेश्वरी डॉक्टर अरुण,लवि अग्रवाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें