विदेशी दुल्हें से जरा सावधान : लड़कियों को अपने जाल मे फंसा रहा नाइजीरियन गैंग, नजदीकियां बढ़ाकर करते…

लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर न जाने कब अंकुश लगेगा ये सभी सोचते है, लेकिन ये सोचने-समझने में ही एक न एक अपराध होते ही जाते है। बता दे मेट्रोमोनियल वेबसाइट से महिलाओं का नंबर लेकर नाइजीरियन गैंग उन्हें अपने ठगी का शिकार बना रहे है। पिछले दिनों दिल्ली से गिरफ्तार इसी गैंग के एक सदस्य ने कई चौंकाने वाले बड़े खुलासे किए है।

जानकारी के मुताबिक उसका गैंग विदेशी दूल्हा की खोज करने वाले परिवार व युवतियों को शिकार बनाते हैं। उनके नंबर शादी की वेबसाइट और समाचार पत्रों में विज्ञापन से लेकर ठगी करते हैं। यूपी की साइबर क्राइम पुलिस टीम आरोपी के अन्य साथियों और ऐसे ही गिरोह चलाने वाले लोगों की तलाश कर रही है। इन लोगों ने यूपी के करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवारों को शिकार बनाया है।

विदेशी युवक से शादी कराने के नाम पर ठगी

यूपी की साइबर क्राइम टीम के मुताबिक हरदोई की एक प्राइमरी शिक्षिका के साथ 2020 में नाइजीरियन गैंग ने विदेशी युवक से शादी कराने के नाम पर 608548 रुपए की ठगी की थी। इसी क्रम में नाइजीरियन कपमिनखुप वैफे को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इसके मुताबिक यह लोग महिलाओं से खुद को एक विदेशी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने की बात कह कर फोन पर बात करते थे। उसके बाद गिफ्ट आदि भेजने के बहाने पैसे ठगते थे।

पुलिस इस मामले में पहले ही इसके चार नाइजीरियन साथी अनमबरा स्टेट नाईजीरिया निवासी माइकल, उदाला चकउदी पैट्रिक जूनियर नेल्सन और फ्रांसिस को गिरफ्तार कर चुकी है। साइबर सेल की पूछताछ में बताया कि यह लोग हरदोई की शिक्षिका की तरह वेबसाइट पर विवाह के लिए अपनी प्रोफाइल पोस्ट करने वाली युवतियों को शिकार बनाते थे।

किसी का नंबर मिलते ही विदेशी नंबर से फोन कर उसको अपनी बातों में फंसाते हैं। इसके बाद एक गिफ्ट भेजने की बात कहते और उस कोरियर कंपनी का लिंक व ग्लोबल ट्रैकिंग नंबर दे देते। ट्रैक करने पर पार्सल दिल्ली एयर पोर्ट पर कस्टम फीस के लिए रोका जाना दिखा देते। उसके बाद कस्टम ड्यूटी के नाम पर उससे अलग-अलग खातों में लाखों पैसे मंगा लेते।

दिल्ली के इस कोने से चल रहा था ठगी का खेल

यह गिरोह दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी और तुगलकाबाद में बैठकर लोगों से ठगी कर रहा था। इन ठगों ने पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के भी लोगों को भी अपना शिकार बनाया।मेट्रोमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाकर अच्छे घर की और नौकरी वाली लड़कियों को फंसाते हैं। उसके बाद उन्हें डेट करते हैं और नजदीकियां बढ़ाकर ब्लैकमेल करते है। कई कीमती गिफ्ट भेजने के नाम पर कस्टम ड्यूटी के नाम पर खाते में बड़ी रकम भी मंगवा लेते है। वहीं मामले का खुलासा होने पर बदनामी का डर दिखा कर परिजनों से भी उगाही करते हैं। इस लिए किसी से भी संबंध बनाने से पहले उसके बारे में पता कर लें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें