अवैध मिट्टी खनन में खनन अधिकारी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर हुई उग्र

अवैध मिट्टी खनन कारोबार में अधिकारी की मिलीभगत का आरोप

भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष के फोन को रिसीव न करने का भी आरोप

बागपत। अवैध मिट्टी खनन में खनन अधिकारी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर हुई उग्र, मवी कला गांव में कृषि भूमि में चल रहे अवैध मिट्टी खनन के  मौके की फोटो व वीडियो व्हाट्सएप पर 2 दिन पहले डाल दिए जाने के बाद लाइव लोकेशन भी सेंड कर दी गई लेकिन कार्रवाई शून्य होने पर कार्यकर्ताओ में पनपा आक्रोश,बताया कि इस दौरान कम से कम डेढ़ सौ बार खनन अधिकारी को फोन लगाया गया किंतु फोन एक बार भी  नहीं उठाया गया।सोमवार को खनन विभाग कार्यालय पर आक्रोशित किसान अवैध खनन के विरुद्ध एक ज्ञापन खनन अधिकारी हवलदार सिंह यादव को देने पहुंचे, तो खनन अधिकारी ने ज्ञापन को लेने से ही मना कर दिया तथा किसानों की एक न मानी। वहीं किसानों के तेवर उग्र होते गए और उन्होंने कहा कि, अगर 2 दिन में अवैध मिट्टी खनन बंद नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन (तोमर) खनन विभाग कार्यालय कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन करेगा। वहीं बाद में किसानों के आक्रोश को देखते हुए खनन अधिकारी हवलदार सिंह ने ज्ञापन ले लिया तथा जांचोपरांत सम्यक् कार्यवाही की बात कही। वही जब खनन अधिकारी हवलदार सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने भाकियू तोमर के सभी आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि अगर जनपद में कही भी अवैध तरीके से मिट्टी खनन होगा तो क़ानूनी कार्रवाई अवश्य की जायगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें