भास्कर LIVE : नासिक के पास एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप


नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नासिक के पास रविवार को एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारण तीन रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है जबकि तीन को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।

मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आज लगभग 15.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच रेलगाड़ी संख्या 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना हो गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन