झांसी में बड़ा हादसा :   पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,चार नाबालिग बच्चे का हुआ ये हाल…

झांसी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,चार नाबालिग बच्चे झुलसे

झांसी  । उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र स्थित पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को अचानक धमाका होने से आग लग गयी और आग की चपेट में आकर चार नाबालिग बच्चे झुलस गये।

पुलिस ने बताया कि पलरा गांव में अंगद नाम के युवक की आतिशबाजी की फैक्ट्री है। जहां पटाखों समेत अन्य आतिशबाजी बनाई जाती है। आज भी वहां आतिशबाजी बनाई जा रही थी। फैक्ट्री में नाबालिग बच्चों से आतिशबाजी बनाने का काम लिया जाता है । फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग में कपिल (14), महिपथ(08), पुष्पेंद्र(08), संजय (13) झुलस गये ।

फैक्ट्री में आग लगने की सूचना आनन-फानन में फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई। पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाते हुए चपेट में आये चारों बच्चों को किसी प्रकार बाहर निकाला। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ,जहां एक बच्चे की हालत गम्भीर बताई जा रही है। झुलसे बच्चों को देखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) विनोद कुमार सिंह भी मेडिकल पहुंचे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसएसपी ने बताया कि फैक्ट्री में श्रम कानूनों का उल्लंघन कर नाबालिग बच्चों से काम लिया जा रहा था। इस मामले में संबंधित श्रम विभाग कार्रवाई करेगा।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें