दिल्ली में वोटिंग के बीच बड़ी खबरः अलका लांबा ने ‘AAP’ कार्यकर्ता को मारा थप्पड़, देखे VIDEO

दिल्ली विधानसभा की 70  सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच यहां से एक बड़ी खबर सामने आई है। चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा (Alka Lamba)  ने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की। हालांकि उसे लगा नहीं।

दरअसल चांदनी चौक के मजनू का टीले मतदान केंद्र पर लांबा और आप (AAP) कार्यकर्ता के बीच बहसबाजी हुई। अलका का आरोप है कि आप कार्यकर्ता ने उनके बेटे के बारे में गलत टिप्पणी की। गुस्से में लांबा ने चांटा मारने की कोशिश की। इसके बाद दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। पुलिस ने आकर बीच बचाव किया। आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि वह चुनाव आयोग (Election Commission) से अलका लांबा की शिकायत करेंगे।

केजरीवाल भेज रहे गुंडे
इस पर अलका लांबा ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी हार रहे हैं. उनकी पार्टी चांदनी चौक विधानसभा हार रही है तो वो अपने गुंडों को भेज रहे हैं. इनमें अमित शाहनी का बेटा भी है. दोनों रंगे हाथों पकड़े गये हैं. मैं दिल्ली पुलिस की सराहना करना चाहूंगी की उन्होंने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.’

कौन हैं अलका लांबा
पूर्व आप नेता अलका लांबा (Alka Lamba) घर वापसी के बाद अब चांदनी चौक से कांग्रेस (Congress) की उम्मीदवार हैं. चांदनी चौक (Chandni Chowk) की विधायक रह चुकी अलका लांबा (Alka Lamba) पहले कांग्रेस में थीं जिसके बाद वह आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ीं और अब वह वापस कांग्रेस में आ चुकी हैं. अलका लांबा ने अपना राजनीतिक सफर 1994 में शुरू किया था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक