बजट से पहले जीएसटी पर सरकार को बड़ी राहत, 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा संग्रह

नई दिल्‍ली । आर्थिक सुस्‍ती के बीच आम बजट से एक दिन पूर्व शुक्रवार को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत मिली है। देररात जारी आकंड़ों के मुताबिक जनवरी में जीएसटी संग्रह 1.1 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। गौरतलब है कि ये लगातार तीसरा महीना है, जब जीएसटी संग्रह ने एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। यह राजस्व सचिव अजय भूषण पाण्‍डेय के तय किए गए लक्ष्य के अनुरूप है।

उल्‍लेखनीय है कि हाल में पाण्डेय ने कर विभाग के सी‍नियर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठकें की थीं। इसके बाद यह लक्ष्य तय किया गया था। जनवरी में जीएसटी का घरेलू संग्रह करीब 86,453 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) और उपकर से 23,597 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक