J &K : बडगाम में सेना को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, लोगो ने किया पथराव

श्रीनगर। जम्मू  कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गया है. सूत्रों ने बताया कि बडगाम जिले के जागू खानसहिब गांव में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया।

Encounter between terrorists and security forces at Budgam, Jammu and Kashmirफोटो साभार: एएनआई

तलाशी के दौरान सेना पर की फायरिंग 

सुरक्षा बलों के जवान जब आतंकवादियों के ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे, तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने कहा इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये है जिनके शव अभी तक बरामद नहीं किए जा सके हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने भी बडगाम में मुठभेड़ की पुष्टि की है । इस बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने बडगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

Image result for सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

आतंकवादियों के मारे जाने के बाद लोगों का प्रदर्शन जारी
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलाें के साथ दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद अभी भी लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है और इसके चलते त्राल तथा आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त है। अलगाववादियों ने हालांकि इस बारे में किसी तरह की हड़ताल का कोई आह्वान नहीं किया था लेकिन यहां के व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद हैं तथा सड़कों पर वाहन नहीं के बराबर चल रहे हैं।

Image result for सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जैश ए मोहम्मद के प्रमुुख मसूद अजहर का भतीजा भी मारा गया  था 

इस हड़ताल के चलते सरकारी कार्यालयों, बैंकों और शैक्षिक संस्थाओं में कामकाज प्रभावित है। लोगों के धरना प्रदर्शन को राेकने के लिए त्राल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। मंगलवार काे हुुई मुठभेड में मारे गए इन दोनों आतंकवादियों में जैश ए मोहम्मद के प्रमुुख मसूद अजहर का भतीजा भी शामिल था।

 

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें