
टेलीविजन रिएलिटी शो बिग बॉस कंटेस्टेट सिद्धार्थ शुक्ला ने हालही में प्रत्यूषा बनर्जी को याद किया। दरअसल, शहनाज से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने प्रत्यूषा के बारे में बात की। हालांकि उन्होंने प्रत्यूषा का नाम नहीं लिया।
https://www.instagram.com/tv/B8Lr40HBBLI/?utm_source=ig_embed
बातचीत के दौरान सिद्धार्थ, शहनाज को समझा रहे थे कि वे दूसरों की बातों से दुखी ना हुआ करे। सिद्धार्थ ने शहनाज को बताया कि मैंने अपना एक दोस्त खोया है। जिंदगी में कभी भी खुद को चोट नहीं पहुंचाना। चाहे कितनी भी बड़ी दिक्कत आ जाए। क्योंकि सब तुम सही कर सकते हो। सब सही हो सकता है।
सिद्धार्थ ने दी नसीहत
इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने शहनाज को नसीहत दी कि वे खुद को कमजोर न पड़ने दें। सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि ‘जब कभी तुम मुसीबत में पड़ो तो बिना कुछ सोचे समझे मुझे फोन करना। बिना किसी शर्त के मुझसे अपनी बातें शेयर करना। चाहे तब हम बात कर रहे हो या नहीं।’
फैंस का दावा
सिद्धार्थ के फैंस का दावा है कि वे इस दौरान जिस दोस्त का जिक्र कर रहे थे। वह प्रत्यूषा बनर्जी हैं। क्योंकि दोनों ने साथ में सीरियल बालिका वधु में काम किया है। दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे।