Bihar Election 2020: मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फेंके गए आलू-प्याज, बोले- जितना फेंकना है, फेंको

मधुबनी के हरलाखी में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा में लोगों ने आलू -प्याज फेंका है। मंच की ओर आलू और प्याज उछाले गये। हालांकि, इनमें से कोई भी आलू प्याज सीएम तक नहीं पहुंचा । इस दौरान नीतीश कुमार रैली को संबोधित करते रहे। उन्होंने कहा कि जितना फेंकना है, फेंकते रहो।

सीएम ने नहीं रोका भाषण
जैसे ही नीतीश कुमार की ओर आलू और प्याज फेंके जाने लगे। उनके सुरक्षाकर्मियों ने आगे आकर मोर्चा संभाल लिया। हालांकि, नीतीश कुमार ने अपना भाषण नहीं रोका। बोले फेंको, जितना फेंकना है उतना फेंको। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से भी कहा कि उन्हें रोकिये मत, फेंकने दीजिए। इसके बाद लोगों की ओर से आलू-प्याज फेंकना बंद हो गया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपना भाषण जारी रखा।आलू-प्याज फेंकने के दौरान सीएम नीतीश ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि छोड़ दीजिये। दो मिनट छोड़ दीजिए। किसी पर ध्यान मत दीजिये। विपक्ष पर सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि जो आज नौकरी देने की बात कह रहा है। 15 सालों में कितने लोगों को नौकरी दी।

घर-घर तक बिजली की सुविधा

जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम ने सरकार की ओर से विकास कार्यों की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में 24 हजार करोड़ से 2 लाख 11 हजार करोड़ तक अर्थ व्यवस्था को पहुंचाकर प्रदेश में विकास करने का काम किया हूं। पहले की सरकार के दौरान बिहार को 7 सौ मेगावाट बिजली मिलती थी। जिसको बढाकर 6 हजार मेगावाट पर पहुंचाकर घर-घर 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। मधुबनी पेंटिग को उद्योग में परिवर्तन करने के लिए आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी से जोड़कर प्रशिक्षण के लिए सौराठ में विद्यालय देकर मिथिला और मैथिली का मान बढ़ाया।