बिजनौर के वरिष्ठ पत्रकार वसीम खान उर्फ बाबा की पुत्री रोड एक्सीडेंट में बाल बाल बची


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
। ट्रक के नीचे स्कूटी आने के बावजूद स्कूटी सवार दोनों बहने चमत्कारिक रूप से सकुशल बचीं। नजीबाबाद- कोटद्वार हाईवे मार्ग पर बने ओवर ब्रिज पर जा रही बिजनौर के वरिष्ठ पत्रकार वसीम खान उर्फ बाबा की पुत्री रूमाना अपनी रिश्तेदार बुआ के यहां नजीबाबाद के समीपुर गांव में बिजनौर से अपनी स्कूटी से अपनी चचेरी बहन इलमा के साथ जा रही थी। अचानक कोटद्वार रोड की ओर से आ रही डीसीएम गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को सामने से टक्कर मारी। इसके कारण दोनों बहने पुल पर ही गिर पड़ी। जिससे रूमाना और इलमा दोनों बहनों को काफी चोट आई।
घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में वरिष्ठ पत्रकार वसीम खान ने अपने मित्र नजीबाबाद निवासी पत्रकार इकबाल कुरैशी और रवि प्रजापति को इस घटना की सूचना मोबाइल फोन पर दी तो दोनों पत्रकार साथी ओवर ब्रिज पर घटनास्थल पर जा पहुंचे। जहां पुलिस टीम पहले से ही मौजूद दिखाई दी। जिसमें थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद दिखाई दिए। सूत्रों के अनुसार पता चला कि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। जिसके कारण यह सड़क हादसा हुआ। पुलिस के सहयोग से दोनों बहनों को समीपुर सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार हुआ। दोनों बहनों को फर्स्ट ट्रेड दिया गया। बाद में दोनों बहनों का मेडिकल करा। वरिष्ठ डॉक्टर उस्मान ने उपचार कर रूमाना और इलमा को उनके परिवार संग जाने को कहा। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुंह से अनायास ही निकल गया कि आज यह कहावत सही चरितार्थ हो गई कि जाको राखे साइयां ताको मार सके न कोई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें