जंगली जानवर से टकराकर बाइक सवार की मौत

भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।किरतपुर से दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे ग्राम प्रधान के चाचा जंगली जानवर से टकरा कर घायल हो गए। इलाज के लिए जोली ग्रांट देहरादून ले जाते हुए रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
ग्राम बढ़ापुर सीकरी के ग्राम प्रधान निरंजन के चाचा जोगेंद्र सिंह 58 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह किरतपुर में स्टेशनरी की दुकान करते हैं। सोमवार की रात्रि वे अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह हनुमान धाम के पास पहुंचे तभी खेत में से एक जंगली जानवर निकल कर सड़क पर भागा तथा उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गया। जंगली जानवर के मोटरसाइकिल से टकराने के कारण वे सड़क पर गिर पड़े। जिससे जोगिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया और उनके परिवार को घटना की सूचना दी । उनके स्वजन बिजनौर प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां से उनको जौलीग्रांट देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई ।मृत्यु का समाचार सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार गंगा बैराज पर किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें