भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर । पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ कर भेजा जेल।मुखबिर की सूचना पर पुलिस नूरपुर से स्योहारा रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक हीरो डीलक्स जिसका नंबर D L 4 S B U 6168 स्योहारा की ओर से आ रही थी। पुलिस ने इशारा करके उसे रोक लिया। चेकिंग के दौरान पता लगा की बाइक चोरी की है। नाम पता करने पर उसने अपना नाम वाजिद पुत्र साकिर निवासी ग्राम तोहफापुर थाना हल्दौर बताया। पता करने पर पता चला कि यह गाड़ी दिल्ली से चोरी की गई थी। जिसके संबंध में दिल्ली में चोरी का मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर वाजिद को जेल भेज दिया। वाजिद के खिलाफ जिले के थानों में आधा दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई जगपाल सिंह, कांस्टेबल नीरज पवार, कांस्टेबल राहुल कुमार सम्मिलित रहे।