बर्थडे स्पेशल : ट्विंकल के ये मजेदार ट्वीट्स जिन्हें पढ़कर आप भी जाएंगे लोटपोट

मिसेज फनी बोन के नाम से मशहूर टि्वंकल खन्ना आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। वे भारतीय लेखक, अखबार की स्तंभकार, फिल्म निर्माता, पूर्व फिल्म अभिनेत्री हैं। वे बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। टि्वंकल ने अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म बरसात से की थी, लेकिन बॉलीवुड में सफलता न मिलने के कारण उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ दिया और साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी कर ली। आज टि्वंकल के जन्मदिन पर जानते हैं अक्षय और टि्वंकल की लवस्टोरी के बारे में।

एक लेखिका के तौर पर पहचानी जाने वाली टि्वंकल के बारे में एक बात सब जानते हैं। वह यह कि फिल्म मेला के ​फ्लॉप होने के बाद अक्षय से शादी कर ली थी। फिलहाल वो बतौर राइटर काम कर रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके दो बच्चे आरव और नितारा। अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहीं टि्वंकल के बारे में एक बात सब जानना चाहते हैं। वह यह कि उनकी मुलाकात अक्षय से कैसे हुई थी?

एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि फिल्मफेयर के फोटोशूट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। अक्षय ने जब पहली बार ​ टि्वंकल को देखा तो वह उन पर फिदा हो गए थे। दोनों का प्यार परवान तब चढ़ा, जब अक्षय और टि्वंकल फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे थे।

वहीं टि्वंकल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने अक्षय को डेट करना शुरू किया तब वह एक लंबे रिलेशनशिप से बाहर निकली थीं और किसी के साथ कुछ दिनों के लिए एन्जॉय करना चाहती थीं। ट्विंकल के मुताबिक, उन्होंने अक्षय को सिर्फ 15 दिनों के लिए अपना ब्वॉयफ्रेंड बनाया था। ऐसे में दोनों ने कुछ वक्त साथ गुजारा और फिर शादी का फैसला कर लिया।

लेकिन टि्वंकल की मां को यह रिश्ता ग्वारा नहीं था। उन्हें लगता था कि अक्षय समलैंगिक हैं और टि्वंकल की जिंदगी खराब ​कर देंगे। इस वजह से टि्वंकल ने अक्षय के आगे शर्त रखी। वह यह कि उन्हें टि्वंकल के साथ एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहना होगा। इसके बाद ही शादी का फैसला लिया जाएगा।

एक साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 17 जनवरी 2001 को शादी कर ली और शादी के बाद टि्वंकल ने अपने बॉलीवुड कॅरियर को बाय बाय बोल दिया। आज वे एक लोकप्रिय लेखक हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी में ​खुश हैं। उनकी किताबें बेस्ट सेलर होती हैं।