भाजपा ने गुजरात की तीन सीटों के लिए उम्मीदवार किए घोषित, कटा केन्द्रीय राज्य मंत्री का टिकट

नई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की 11वीं सूची बुधवार को जारी कर दी। इस सूची में गुजरात की तीन लोकसभा सीटों पर से मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों पर दांव लगाया गया है। जिनका टिकट कटा है, उनमें एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल है।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने गुजरात की जिन तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उसमें बनासकांठा , पोरबंदर और पंचमहल शामिल हैं।
बनासकांठा से मौजूदा सांसद व केंद्रीय मंत्री हरिभाई पार्थी भाई पटेल की जगह पर्बत भाई पटेल को टिकट दिया गया है। पोरबंदर से सांसद विट्टलभाई हंसराजभाई पटेल की जगह पार्टी ने रमेश धादुक पर भरोसा जताया है। पंचमहल से सांसद प्रभात सिंह चौहान का टिकट काटकर रतन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने अब तक कुल 355 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें