VIDEO : योगी के मंत्री की खुली धमकी, जो नहीं देगा जया प्रदा को वोट उसे मिट्टी में मिला देंगे

औलख का बयान हुआ वायरल

लोक सभा चुनाव सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक बयानबाजी भी तेज हो गई है.  चुनाव के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दिग्गज उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्रों का दिन-रात दौरा कर रहे हैं और अच्छा  माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच एक ताज़ा मामला  सामने आया है. इस मामले में योगी सरकार के मंत्री  उत्तर प्रदेश के सिंचाई राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख ने रामुपर में बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को वोट न देने वाले लोगों को साफ धमकी दे रहे है. उन्होंने धमकी देने हुआ कहा, जो प्रधान, कोटा डीलर व अन्य अधिकारी  हमारा सम्मान यानी जया प्रदा को नहीं जिताएगा उसे मिट्टी में मिला देंगे.

योगी  सरकार बल्देव सिंह औलख का ये धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में आप सुन सकते है  वे साफ तौर पर कह रहे है  कि, ’’और जो हमारा सम्मान गिराने प्रधान का काम करेगा, उसको मिटटी में मिला देंगे.

 इसी वीडियो में औलख आगे कहते हैं कि

“मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूँ हमने दो साल में किसी भी प्रधान के गुस्ताखी नहीं करी। हमारे पास कोई शिकायत आई, मेरेे पास बहुत शिकायतें आती हैं, प्रधान काम नहीं कर रहा, इसकी जांच चाहिए, मेरे ख्याल से रोज ही, हर महीने में मेरे ख्याल से दस लोग आते हैं, आपके गांव के, किसी भी गांव के, कि प्रधान सब खा रहा है, नाली नहीं बना रहा, खड़ंजा नहीं बना रहा, लुटा रहा है, शौचालय के पैसे ले रहा है, आवास के पैसे ले रहा है, कोटा डीलर बांट नहीं रहा राशन, हमारे पास शिकायतें आईं, हम दो साल से इस चीज को पी रहे हैं, हमने कहा नहीं प्रधान का सम्मान प्रधान का रहेगा, प्रधान जनता का चुना हुआ प्रधान है, हमने कभी इन्टरफीयर नहीं किया, आज तक हम आपका सम्मान दो साल से कर रहे हैं तो आप भी हम लोगों का, जया प्रदा का, पार्टी का, सम्मान हम जरूर चाहते हैं, आपसे हाथ जोड़कर विनती करते हैं।’’

बताया जाता है कि जिले एक होटल में रामपुर लोकसभा सीट के गांवों को प्रधानों की एक सभा की गई थी। यह सभा स्थानीय होटल में हुई थी जहां औलख ने खुलेआम प्रधानों को धमकी दी। खबर है कि जिला प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें